व्यापमं घोटालेबाजों ने अबकी पत्रकार अक्षय का किया शिकार… अब तो जागो हिंदुस्तान!

Share the news

Yashwant Singh :  व्यापमं घोटाला कवर करने गए आजतक के स्पेशल करेस्पांडेंट अक्षय सिंह की झाबुआ में लाश मिली… ये घोटाला कितने लोगों की जान लेगा और इस पर कब तक मौन साधे रहेंगे नरेंद्र मोदी व शिवराज सिंह चौहान… यह घोटाला तो सभी घोटालों का बाप साबित हो चुका है क्योंकि इसके असली बड़े आरोपियों को बचाने की कवायद में दनादन हत्याएं मौतें लाशें बिछ रही हैं… आजतक के एसआईटी हेड अक्षय के मारे जाने से पूरा प्रकरण अब बेहद अहम मोड़ ले चुका है… अब तो इन भाजपाइयों को शेम शेम कहना होगा… किस मुंह से ये न खाने और न खाने देने की बात कहते हैं… ये तो न सिर्फ खाते हैं बल्कि जो इनके खाने की पोल खोलता है उसे मार डालते हैं… शेम शेम…

ये किस मुंह से कांग्रेस, सपा, बसपा आदि पार्टियों के करप्शन पर छाती पीटते हैं और खुद के इस महान व्यापक हत्यारे खूनी व्यापमं स्कैम पर चुप्पी साधे रहते हैं… इतने सारे लोगों की हत्याओं के बाद मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए… शिवराज सिंह चौहान में तनिक भी नैतिकता हो तो उन्हें खुद इस्तीफा दे देना चाहिए. आखिर नैतिकता और इस्तीफा जैसा मामला कितने बड़े घोटाले व कितनी मौतों के बाद एक्टिवेट होता होगा.. कोई तो लिमिट होगी इसकी… चुप्पी, कांइयापन, धूर्तता, बेशर्मी, भ्रष्टाचार, जंगलराज, माफियाराज का कोई तो हद होगा यार…

अक्षय को श्रद्धांजलि…

दोस्त, आपके मिशन को जिंदा रखने के लिए हम सब कसम खाते हैं.. मध्य प्रदेश के पत्रकारों और सोशल मीडिया एक्टिविस्टों पर जिम्मेदारी आन पड़ी है कि वे अपने कलम की ताकत दिखाएं… घोटाले के असली अपराधियों को बेनकाब करें… हत्यारों की पहचान कराने के लिए अभियान चलाएं… खोजी पत्रकारिता का परचम लहराकर अपराधी राजनीति और भ्रष्टतम नौकरशाही के गठजोड़ को ध्वस्त करें… आजतक के पत्रकार अक्षय के मारे जाने से संबंधित अन्य जानकारियां इस लिंक में है: http://goo.gl/K1Ytmu

भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह के फेसबुक वॉल से. संपर्क: yashwant@bhadas4media.com



भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849



Comments on “व्यापमं घोटालेबाजों ने अबकी पत्रकार अक्षय का किया शिकार… अब तो जागो हिंदुस्तान!

  • दिग्गी राजा नारको टेस्ट कराना होगा, मास्टरमाइंड का पता लग जाएगा

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *