ताजनगरी में बंदर ही डकैत बन गए हैं. इन बंदरों ने सर्राफ बाप-बेटी से रुपयों से भरा एक बैग छीन लिया. आगरा में नाई की मंडी में धाकरन चौराहे पर बंदरों की इस डकैती के बाद हड़कंप मच गया. लोगों ने बंदरों का पीछा का किया तो बंदरो ने बैग में से साठ हजार रुपया फेंक दिये और बाकी बैग लेकर भाग गए.
सर्राफ विजय बंसल अपनी बेटी नैंसी के साथ बैंक में दो लाख रुपये जमा करने गए थे. उनका खाता धाकरान चौराहे पर नाथ कॉम्प्लेक्स पर एक बैंक में है. रुपयों से भरा थैला नैंसी के हाथ में था. बैंक की पहली सीढ़ी चढ़ते समय वहां मौजूद तीन-चार बंदरों ने उनसे रुपये से भरा वह थैला छीन लिया.
इसके बाद सर्राफ और उनकी बेटी के शोर मचाने पर बैंक के गार्ड और पुलिसकर्मियों ने बंदरों का पीछा किया. इस पर बंदरों ने सौ-सौ रुपए की छह गड्डियां नीचे फेंक दी. दो हजार के नोटों की गड्डी जिसमें 70 नोट थे, वह लेकर भाग गए. सर्राफ ने पुलिस को भी मौके पर बुला लिया. बंदर पुलिस को नोट की गड्डी दिखाकर पूरी इमारत में दौड़ाते-छकाते रहे.
सुनिए-देखिए सर्राफ विजय बंसल और उनकी बेटी नैंसी बंसल की दास्तान.
वीडियो ये रहा…
आगरा से फरहान खान की रिपोर्ट.