आई-नेक्स्ट, लखनऊ से सूचना है कि प्रसार प्रबंधक अभय गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है. वे डिप्टी मैनेजर पद पर थे. उन्होंने एक बेहतर पैकेज पर इंडियन एक्सप्रेस लखनऊ ज्वाइन किया है. अभय मीडिया इंडस्ट्री में कुल 15 वर्ष से सक्रिय हैं. हिंदुस्तान अखबार में लखनऊ और कानपुर कार्यरत रहे. मलयाला मनोरम के लिए लखनऊ में सेवाएं दीं.
वे जागरण ग्रुप का हिस्सा 2012 में बने और 2 वर्ष तक बनारस रहे. करीब ढाई वर्ष तक लखनऊ में आई नेक्स्ट प्रसार प्रबंधक के रूप कार्य किया. जागरण समूह से कुल लगभग 5 वर्ष के कार्य के बाद त्याग पत्र दिया और अच्छे कद पद के साथ इंडियन एक्सप्रेस लखनऊ में नई पारी की शुरुआत की है.