Connect with us

Hi, what are you looking for?

सुख-दुख

भड़ास एडिटर यशवंत के साथ दिल्ली पुलिस के एसीपी संजीव कुमार और इंस्पेक्टर सूरज पाल ने की बदतमीजी!

माननीय श्री अमित शाह जी
गृह मंत्री, भारत सरकार
नई दिल्ली ।
माननीय उपराज्यपाल जी
दिल्ली ।
पुलिस आयुक्त
दिल्ली ।
महोदय,

भड़ास के संपादक यशवंत सिंह देश के जाने माने प्रतिष्ठित वरिष्ठ पत्रकार है । दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सूरजपाल द्वारा पूछताछ के नाम पर एसीपी संजीवकुमार की मौजूदगी में यशवंत सिंह जी के दुर्व्यवहार किया जाना शर्मनाक है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

साथ ही बिना किसी रसीद दिए उनका आईफोन छीन लेना दुर्भाग्यपूर्ण है । नियमानुसार कोई भी चीज जब्त करने की निर्धारित प्रक्रिया होती है । उसी के अनुसार कार्यवाही होनी चाहिए ।

मैं मांग करता हूं कि दुर्व्यवहार करने वाले इंस्पेक्टर सूरजपाल के खिलाफ तत्काल ही कार्यवाही की जानी चाहिए ।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अशोक कुमार नवरत्न
पूर्व सदस्य
भारतीय प्रेस परिषद


https://youtu.be/U_Q_KW42VhE?si=op6cOLNZRygjEics


पुलिस कमिश्नर,
दिल्ली पुलिस
दिल्ली

महोदय, आज जांच के लिए मैं भारत नगर थाने पहुंचा जहां एसीपी संजीव कुमार की मौजूदगी में इंस्पेक्टर सूरज पाल ने मुझसे पूछताछ की और मेरे जवाबों को लिखवाया. बाद में मेरा आईफोन 11 जिसमें एयरटेल सिम 9999330099 है, को जांच के नाम पर जब्त कर लिया. लेकिन फोन जब्ती का कोई भी कागज, रसीद मुझे नहीं दिया है. मुझे आशंका है कि मेरे फोन का दुरुपयोग किया जा सकता है. मैं ये सब इसलिए आपके संज्ञान में ला रहा हूं क्योंकि पूछताछ करने वाले अधिकारी इंस्पेक्टर सूरजपाल का रवैया काफी उग्र और मारपीट की धमकियों वाला था. बिना जांच कंप्लीट हुए किसी को अपराधी मानकर ट्रीट करना बेहद शर्मनाक है. मैंने इससे पहले वाली मेल में जांच में सहयोग करने हेतु थाने पहुंचने और अभी तक एफआईआर की कापी न मिलने का जिक्र किया है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

मैं बताना चाहूंगा कि अभी भी मुझे एफआईआर की कापी नहीं दी गई है. फोन भी छीन लिया गया जिसके जरिए फर्जी साक्ष्य गढ़े जाने की आशंका है. इसलिए त्वरित कार्रवाई करते हुए समुचित निर्देश देने की कृपा करें.

आभार
यशवंत सिंह
संपादक
भड़ास4मीडिया डाट काम

Advertisement. Scroll to continue reading.


Letter to NHRC

I am writing to bring to your attention a distressing situation involving my father, Mr. Yashwant Singh. He has been actively engaged in journalism for the past thirty years and is the operator of the well-known website “Bhadas4Media.” Recently, he has been falsely accused in a fabricated FIR, which was filed at the Bharat Nagar Police Station in Delhi. In response to a notice from the police, my father visited the police station today at 4 PM.

During his visit, Inspector Suraj Pal interrogated him and recorded his statements. Shockingly, following the interrogation, my father’s iPhone 11, which has an Airtel SIM with the number 9999330099, was seized under the pretext of an ongoing investigation. No official document or receipt was provided to acknowledge the confiscation of the phone. Instead, my father was coerced into signing two papers.

Advertisement. Scroll to continue reading.

I am deeply concerned about the potential misuse of his phone during this investigation. Furthermore, I find it necessary to bring to your attention the unsettling behavior displayed by Inspector Suraj Pal during the interrogation. His demeanor was not only excessively aggressive but also included implicit threats of physical harm. It is disheartening to see someone treated as a criminal without the due completion of a proper investigation, and such conduct is deeply shameful. As a 20 year old this has been a matter of huge mental distress for me as well.

Sir, despite my father’s efforts, he has not received a copy of the FIR. He has communicated this concern through an email to the relevant police station and the Delhi Police Commissioner, requesting their assistance in expediting the investigation. Unfortunately, he has not yet received a copy of the FIR, and he retains a copy of the email for reference.
I must emphasize that my father is still awaiting the provision of the FIR copy, and his phone remains confiscated, giving rise to concerns of potential tampering with evidence.

Advertisement. Scroll to continue reading.

In light of these troubling circumstances, I kindly request your immediate intervention and issuance of appropriate instructions to comprehensively address this matter.

Thank you for your prompt attention to this issue.

Advertisement. Scroll to continue reading.

Sincerely,
Ayush SIngh
(Son of Yashwant Singh)
[email protected]


Yashwant Singh-

Advertisement. Scroll to continue reading.

दिल्ली पुलिस द्वारा मेरे साथ किए गए दुर्व्यहार पर आदरणीय Urmilesh जी ने कमेंट करके इस घटनाक्रम की निंदा की थी. ये बात कल रात की है. आज सुबह पता चला कि खुद उनके यहां दिल्ली पुलिस पहुंच गई और उन समेत कई पत्रकारों के यहां छापेमारी करके थाने ले गई.

ये क्या हो रहा है. आपातकाल इससे कुछ अलग होता है क्या?

असहमति को कुचलना / रौंदना ही आपातकाल होता है. हम एक नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं जहां लोकतंत्र को तानाशाही में तब्दील होते हुए देख रहे हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

पत्रकारों के यहां छापे और गिरफ्तारी निंदनीय ही नहीं बल्कि हम सबको एक चेतावनी है. जो बोलेगा जो लिखेगा वो झेलेगा, वो पकड़ा जाएगा, प्रताड़ित किया जाएगा.

देखें वीडियो-

Advertisement. Scroll to continue reading.

https://x.com/bhadasmedia/status/1709078319914770590?s=20


इसे भी पढ़ें-

Advertisement. Scroll to continue reading.

वरिष्ठ पत्रकार यशवंत सिंह के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियों को तुरंत सस्पेंड करें गृहमंत्री!

3 Comments

3 Comments

  1. अशोक जैन

    October 3, 2023 at 10:47 am

    अमृतकाल का नया स्वरूप।
    2024 जीतने की रणनीति का अंग पत्रकारों को जेल में ठूस दो।

  2. प्रमोद शर्मा

    October 3, 2023 at 10:30 pm

    दिल्ली पुलिस के इस प्रकार के बर्ताव पर पुलिस कमिश्नर को तुरंत एक्शन लेना चाहिए। पत्रकार को इस प्रकार प्रताड़ित करना लेखनी को तोड़ने के बराबर है। यशवंत जी एक वरिष्ठ पत्रकार हैं उन्हें इस प्रकार जो पूछताछ के नाम पर थाने में बुलाकर प्रताड़ित किया है इसकी आल इंडिया जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन निंदा करता और इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ ग्रह मंत्री अमित शाह जी एक्शन लेने की मांग करता है।
    प्रमोद शर्मा (महासचिव)
    All India Journalist Welfare Association

  3. धीरज

    October 3, 2023 at 10:45 pm

    बेहद शर्मनाक और निंदनीय। स्वतंत्र मीडिया को दबाने की इस कोशिश को नाकाम करने की जरूरत है। अपने अपने फेसबुक वॉल पर और ट्विटर हैंडल पर इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement