मनीष दुबे-
कल लखनऊ में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान घसीटा-झपटी की तमाम तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हैं. जाहिर है ये प्रदर्शन सरकार के खिलाफ होगा. टीवी से ज्यादा सोशल मीडिया पर मसले की धमक रही. लेकिन आज सुबह के अखबारों ने प्रदर्शन की धुआँ छोड़ती आंच में और पानी उड़ेल दिया है.
जागरण त्यागकर तब ठीक लग रहे अमर उजाला की प्रति सब्सक्राइब कर ली थी. यही आता है. इसमें आज की जो कवरेज है उसे देखिये –
पहले पेज की लीड हेडिंग, ‘विकास के साथ जय श्रीराम’ योगी बाबा और फाइनेंस मिनिस्टर सुरेश खन्ना का पोज है. तमाम योजनाएं हैं, पर अपने लिए बेरोजगारों का धरना अहम है. आगे बढ़िए.
दूसरे पन्ने की लीड है, ‘इस्राइल के विरोध में भारत का वोट.’ इसके बाद फिर पहला पेज है, क्योंकि अगला पृष्ठ नंबर दो है. इस पेज पर प्रधानमंत्री जी हैं, ‘81.35 करोड़ लाभार्थियों को पांच साल और मिलेगा निशुल्क अनाज’ की खबर के साथ.
ठीक इसी के नीचे लखनऊ के प्रदर्शनकारी बेरोजगारों की खबर है. हेडिंग है, ‘विधानभवन का घेराव करने पहुंचे अभ्यर्थियों की पुलिस से झड़प.’ नीचे फोटो है जो, ‘अपनी मांगों को लेकर विधानभवन घेरने जाते 69000 सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों की पुलिस के साथ हुई झड़प.’ हलांकि, छात्रों की इस तस्वीर के बगल में बैठा ’SAMबहादुर’ इसे दबा ले गया.
पेज नंबर दो पर फुल पेज विज्ञापन है. योगी मोदी की फोटो के बीच में ‘एक ही लक्ष्य विकसित उत्तर प्रदेश’ नीचे आखिर में, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उत्तर प्रदेश यानी विज्ञापन जारीकर्ता है.
पेज नंबर तीन पर, ’60 वर्ष से अधिक की महिलाओं को रोडवेज मुफ्त यात्रा की सौगात है. आगे सड़कों के रखरखाव पर भी जोर दिया गया है. सड़कें सही रहेंगी और महिलाएं मुफ्त चलती रहेंगी!
चौथे पेज पर जरा-जरा सी पांच खबरों के साथ रेलवे, लोक निर्माण विभाग फतेहपुर, कन्नौज और झाँसी का विज्ञापन है. पांचवें पन्ने पर फुल पेज प्रधानमंत्री जी हैं. बहुत संकोच करके बड़ा-बड़ा लिखा गया होगा, मोदी की गारंटी, विकसित भारत संकल्प यात्रा.’ विज्ञापन का सोर्स के नाम पर ऊपर भारत सरकार के चिन्ह के साथ, ‘CBC 02107/13/0004/2324’ दिया गया है.
छठे पेज पर 2 खबरें बाकी का विज्ञापन है. सातवें में फिर फुल पेज प्रधानमंत्री जी. कह रहे ‘विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देती युवा शक्ति. 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के लिए रोजगार मेला. देश के 37 जगहों पर लगेगा. लखनऊ वालों को ध्यान देना चाहिए. वे एक जगह कहीं खड़े हो जाएं, सरकार बुलाकर दे रही है. विज्ञापन का सोर्स पहले की तरह (CBC 15502/13/0019/2324) है. भले ही एक दिन में दो बार प्रधानमंत्री जी पूरे पेज पर हैं, लेकिन गारंटी है वे चमक नहीं रहे.
इसके साथ आगे भी इसी तरह का महिमामंडन प्रकाशित है. बहरहाल आप नीचे उन अभ्यर्थियों को देखिये. अगर देख चुके हों तो एक बार फिर से देख सकते हैं. बाकी, जबरदस्ती नहीं है.