दैनिक भास्कर के पानीपत संस्करण में बतौर सब एडिटर सेवाएं दे रहे हेमंत पाठक अब हिंदुस्तान अखबार के आगरा संस्करण से जुड़ गए हैं। भास्कर से पहले हेमंत राजस्थान पत्रिका के डेली न्यूज़ और पत्रिका टीवी में दो वर्षों तक कार्यरत रहे। इससे पहले हेमंत इंटर्नशिप के दौरान बीबीसी मीडिया एक्शन ग्रुप की प्रोग्रामिंग टीम का हिस्सा रहे। हेमंत माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नोएडा कैम्पस में एमजे के छात्र रहे हैं।