वरिष्ठ पत्रकार अनमोल कौर जो कि लोकसभा टीवी, ज़ी मीडिया समेत कई संस्थानों में कार्यरत रह चुकी है, अब लंदन से साक्षर मीडिया की कमान संभालेंगी। वे लम्बे समय से दिल्ली से ही पीआर और इवेंट का काम देख रही थीं।
हाल ही में कनिका जेटली ने भी साक्षर मीडिया को ज्वाइन किया है जो ndtv, डीडी न्यूज़, ए2जेड जैसे संस्थानों में काम कर चुकीं हैं। साक्षर मीडिया के संस्थापक पुनीत कनोजिया हैं जो कि विभिन संस्थानों में कार्यरत रह चुके हैं। पुनीत के मुताबिक हमारी पीआर एजेंसी है लेकिन हमारी अधिकतर टीम का बैकग्राउंड मीडिया सेक्टर का ही है।