आईएएस अधिकारी एनपी सिंह रिटायरमेंट के बाद बाबा रामदेव के साथ नई पारी शुरू करेंगे!
आजमगढ़ के जिलाधिकारी रहे आईएएस अधिकारी एनपी सिंह बीते 31 मई को रिटायर हो गए. इसके बाद वो हरिद्वार चले गए थे. हफ्ते भर तक वहां प्रवास के बाद कल नोएडा अपने आवास पर लौटे.
भड़ास एडिटर यशवंत से एक मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि बाबा रामदेव ने शिक्षा के क्षेत्र में काम करने हेतु उन्हें प्रस्ताव दिया है. इस पर वह विचार करने के बाद फैसला लेंगे.
वैसे पतंजलि से जुड़े सूत्रों का कहना है कि एनपी सिंह ने कुछ शर्तें रखी हैं जिसमें से एक ये है कि वे कोई सेलरी नहीं लेंगे.
ज्ञात हो कि बाबा रामदेव अपना खुद का शिक्षा बोर्ड बनाने जा रहे हैं. जैसे सीबीएसई वगैरह हैं, उसी तरह बाबा रामदेव का एक देसी शिक्षा बोर्ड होगा. इसी शिक्षा बोर्ड में एनपी सिंह जुड़ेंगे. वे बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के बाद नंबर तीन की पोजीशन में होंगे.
बताया जाता है कि एनपी सिंह को लेकर उत्साहित बाबा रामदेव ने आस्था चैनल पर एक लाइव कार्यक्रम के दौरान उनके शिक्षा बोर्ड से जुड़ने की घोषणा कर दी. साथ ही एनपी सिंह को संबोधित करने के लिए बुलाया. एनपी सिंह ने भी अपनी बात रखी लेकिन उन्होंने मंच से बाबा के प्रस्ताव को स्वीकार या अस्वीकार नहीं किया.
सुनिए खुद एनपी सिंह क्या कह रहे हैं-
One comment on “बाबा की टीम का हिस्सा बनेगा ये आईएएस अफसर! (देखें वीडियो)”
IAS को रिटायरमेंट के बाद समाज सेवा की याद क्यूँ आती है?