Connect with us

Hi, what are you looking for?

आयोजन

अजराड़ा घराने के उस्ताद को संतूर शिरोमणि भजन सोपोरी ने यूं दी श्रद्धांजलि (देखें वीडियोज)

Yashwant Singh : क्या ग़ज़ब बजाते हैं भजन सोपोरी. इस संतूर उस्ताद को पहली बार लाइव देखा सुना. मेरठ के आरजी कालेज आडिटोरियम में आयोजित एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करने आए पंडित भजन सोपोरी को देखकर लग नहीं रहा था कि यह शख्स सन 1948 की पैदाइश है. वही चेहरा मोहरा और अंदाज जो उन्हें हम लोग तस्वीरों-वीडियोज में देखते-सुनते आए हैं. इस आयोजन में मैं अपने सीनियर रहे आदरणीय Shrikant Asthana सर के साथ पहुंचा था.

Yashwant Singh : क्या ग़ज़ब बजाते हैं भजन सोपोरी. इस संतूर उस्ताद को पहली बार लाइव देखा सुना. मेरठ के आरजी कालेज आडिटोरियम में आयोजित एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करने आए पंडित भजन सोपोरी को देखकर लग नहीं रहा था कि यह शख्स सन 1948 की पैदाइश है. वही चेहरा मोहरा और अंदाज जो उन्हें हम लोग तस्वीरों-वीडियोज में देखते-सुनते आए हैं. इस आयोजन में मैं अपने सीनियर रहे आदरणीय Shrikant Asthana सर के साथ पहुंचा था.

Advertisement. Scroll to continue reading.

जिस जाने-माने तबला वादक उस्ताद हशमत अली खान साहब (अजराड़ा घराना) के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करने पंडित भजन सोपोरी मेरठ आए थे, उनके यशस्वी बेटे उस्ताद अकरम खान एक तरफ तबला संभाले थे तो दूसरी तरफ पखावज पर सोपोरी की टीम के ही ऋषि उपाध्याय थे. संतूर साधक ने दोनों को उड़ने का मौका दिया, दोनों के साथ एक-एक कर तो कभी साथ-साथ संगीत की साधना को दिल निकाल कर दिखाया. पिता स्वर्गीय हशमत अली खान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मशहूर ताबलिक उस्ताद अकरम खान ने राग किरमानी के साथ तबला प्रस्तुति दी. राग किरमानी के मध्यम ताल पर तबला, संतूर और पखावज की जुगलबंदी हुई.

अजराड़ा घराने के अंतरराष्ट्रीय तबला वादक स्वर्गीय उस्ताद हशमत अली खान की स्मृति में आयोजित संगीत संध्या का शुभारंभ तबला एकेडमी आफ अजराड़ा घराने के सप्तक शर्मा, आशुतोष, हफीज खान, रामान खान व अकरम खान ने किया. मंच से दूर बैठे होने के कारण रिकार्डिंग ज्यादा साफ भले न हो लेकिन आवाज चौचक है. आनंद लीजिए, धैर्य के साथ…. वीडियो लिंक ये हैं :

Advertisement. Scroll to continue reading.

भजन सोपोरी के संतूर पर खूब भिड़े तबला और पखावज https://youtu.be/mUb20T1ViMw

Advertisement. Scroll to continue reading.

संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी Live Show https://youtu.be/p1Kos5ndB6E

भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement