बक्सर में शिक्षक संघर्ष रथ यात्रा के दौरान गुरुवार की देर रात प्रदेश परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी व संयोजक प्रणय कुमार को पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया. वे फिलहाल नजरबन्द हैं. इसलिए उनके बारे में कोई सूचना नहीं मिल रही. बक्सर में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री नितीश कुमार का कार्यक्रम है. कार्यक्रम की असफलता के अंदेशे से हतोत्साहित पूर्व सीएम के इशारे पर यह तानाशाही व गैरसंवैधानिक कदम उठाया गया है. इसको लेकर सूबे के 4 नियोजित शिक्षकों में रोष है. गौरतलब है कि नियोजित शिक्षकों के वेतनमान को लेकर श्री ब्रजवासी 15 नवम्बर से बिहार के सभी 38 जिलों के दौरे पर निकले हैं.
संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्रीकांत सौरभ ने बताया कि ब्रजवासी की गिरफ्तारी वाक् व अभिव्यक्ति के संवैधानिक अधिकार का हनन है. लेकिन किसी भी सूरत में आंदोलन को कमजोर नहीं पड़ने देना है. हमारी संख्या कम नहीं. वहीँ प्रदेश प्रवक्ता देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी बिहार सरकार के तानाशाही रवैये को उजागर करता है. एक वंशीधर को दबाया जाएगा तो हजारों उठ खड़े होंगे. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर नितीश का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
Comments on “परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी गिरफ्तार, नजरबन्द किए गए”
sarkar ki yah rawai thik nahi hai.isse to aandolam me aur dhar aa jaygi phir aur janjal badh jaaga.