Yashwant Singh : ये जी ग्रुप वाले पूरे मूर्ख हैं क्या? स्टिंग किया कोबरा पोस्ट ने और लीगल नोटिस भेज रहे हैं भड़ास को. लगता है इनका कपार पूरा का पूरा फिर गया है. अरे भाई हम तो साभार छापे हैं भड़ास पर. मूल कंटेंट तो कोबरा पोस्ट का है. फिर काहें चले आए धमकाने…
कामन सेंस की बात है कि जिसने कंटेंट ओरीजनेट किया है, उसे लीगल नोटिस भेजो. भास्कर से लेकर इंडिया टुडे आदि ने कोर्ट के जरिए कोबरा पोस्ट को या तो कंटेंट प्रसारित करने से रोका या फिर कंटेंट हटाने का निर्देश दिया है… पर जी मीडिया वाले तो लगता है एकदम्मे से अकल से पैदल हैं… वे कोबरा पोस्ट के कंटेंट को साभार छापने वाले भड़ास को धमकाने चले आए…
क्यों भाई, कोबरा पोस्ट को लीगल नोटिस भेजने में डर लगता है… या फिर तुम्हें भड़ास ज्यादा कमजोर दिखता है… जो भी हो… अब मामला कोर्ट में ही निपटेगा…
फिलहाल तो जो खबर छपी है भड़ास पर, इसी बहाने उसे दुबारा जांच-बांच लीजिए…. और, सोचिए बूझिए कि इतनी मिर्ची क्यों लगी है इन्हें…
भड़ास पर छपी खबर का लिंक लीगल नोटिस के लास्ट में है…. पहले लीगल नोटिस पढ़िए…
और ये है वो खबर जिसके कारण जी वालों ने भड़ास को लीगल नोटिस भेजा है…
रीजनल चैनल्स के CEO पुरुषोत्तम वैष्णव समेत जी मीडिया के कई चेहरों से नकाब हटा, देखें वीडियो
कोबरा पोस्ट के संस्थापक और संपादक अनिरुद्ध बहल का बेबाक इंटरव्यू देखें….
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.
Comments on “जी मीडिया का कारनामा : स्टिंग किया कोबरा पोस्ट ने, लीगल नोटिस भेजा भड़ास को”
जिसका नाम ही यशवंत हो उसका लीगल नोटिसेज़ से कुछ बिगड़ता है क्या? कभी बिगड़ा?
गर्मी का असर है पगला गये है ससुरे
सौ चूहे खाकर हज को चली बिल्ली।
मुझे लगता है यह कानूनी फर्म के प्रचार पाने का तरीका है। सब जानते हैं नोटिस भेजने का मतलब है फ्री पबलिसिटी …. मौका मिलते ही दाग देते हैं गोला।
अरे तो भई मशहूर कर रहे हैं. धन्यवाद डीएनए कहना चाहिए.
यशवन्त जी ये भड़ास के बढ़ते कद की पहचान है और ऐसे नोटिस लीगल नोटिस नहीं रास्ते में आने वाले स्पीड ब्रेकर्स का काम करते हैं, जिसको बनाने वाला भी खुश और उच्च न्यायलय के ऑर्डर का हवाला दे तोड़ने वाला भी खुश…
जिंदल के स्ट्रिंग से डरा हुआ ज़ी मीडिया बन्दर घुड़की दे रहा हैयशवन्त भाई
यशवंत जी, यह तो आपकी लोकप्रियता का असर है।
इनके तो लीगल वाले भी इनके संस्थान के पत्रकारों की तरह “श्रेष्ठ” हैं।
चोर मचाए शोर
इन्हें कस के लतियाईये यशवंत जी.
भैया,भड़ास को मैं पढ़ता हूँ,हमें कब नोटिस मिलेगा…..
ये नोटिस से ज़्यादा तो खुद की कंपनी का महिमामंडन report लग रही है… कमाल है ये Zee वाले भी, ठीक से नोटिस भी ना भेज सके, रिपोर्टिंग क्या करते होगे ….
अब आप पद्मश्री लायक हो गए है गुरु,,,,
लाला रामदेव को z मीडिया वालों से अनुलोम सीखना चाहिए।
गर्मी का असर है पगला गये है ससुरे
Gang of criminals means Zee ….known for disturbed mentality. Always in news for wrong reasons.
कोबरा पोस्ट ने सच की पत्रकारिता की।
किसी मीडिया ने कोबरा पोस्ट के स्ट्रिअंग आपरेशन दिखाने की हिम्मत नहीें है।
भडास सही है। यशवंत जी आप सही हैं
Cobrapost ko bhi bheja hain.