14 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में मजीठिया वेज बोर्ड मामले की होने वाली सुनवाई के बारे में पता चला है कि यह सुनवाई कोर्ट नंबर सात में होगी और मजीठिया वेज बोर्ड का केस आइटम नंबर दो पर है. यानि सुबह कोर्ट खुलते और जज के बैठते ही यह मामला सामने आने वाला है. इस लिहाज से जो भी साथी सुप्रीम कोर्ट में उपस्थित रहकर कार्रवाई देखना सुनना चाहते हैं वह करीब आठ साढ़े आठ बजे ही सुप्रीम कोर्ट गेट पर पहुंच कर अपने संबंधित वकील से लिखित अनुमति पत्र लेकर पास वगैरह बनवा लें ताकि समय से कोर्ट रूम नंबर सात में पहुंच सकें.
यह जानकारी भड़ास4मीडिया की तरफ से सैकड़ों मीडियाकर्मियों का केस सुप्रीम कोर्ट में लड़ रहे एडवोकेट उमेश शर्मा ने दी है. जो लोग उमेश शर्मा के मार्फत सुप्रीम कोर्ट में केस किए हैं, वे अगर पास बनवाना चाहते हैं तो उमेश जी की मेल आईडी legalhelplineindia@gmail.com पर मेल कर सूचित करें. मजीठिया वेज बोर्ड की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर दो साल से संघर्ष कर रहे देश भर के अखबार प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस सुनवाई में माननीय न्यायालय से उन्हें अपना हक़ अवश्य मिलेगा और सत्य की जीत होगी.