हल्द्वानी: अमृत विचार दैनिक समाचार पत्र के डिजिटल कुमाऊँ प्रभारी के रूप में दीपिका नेगी को अहम जिम्मेदारी मिली है।
दीपिका नेगी आरएसएस द्वारा संचालित प्रेरणा मीडिया में बेहतर कार्य के लिए जानी जाती रही हैं। साथ ही उन्होंने हल्द्वानी अमर उजाला एवं देहरादून में दैनिक जागरण में लंबे समय तक पत्रकारिता की।
इसके बाद वह नोएडा स्थित संघ द्वारा संचालित प्रेरणा मीडिया में सेवाएं दे रही थी। अब वह हल्द्वानी से अमृत विचार डिजिटल की कुमाऊँ प्रभारी के तौर पर कमान संभाल चुकी हैं। दीपिका नेगी कविताएँ भी लिखती हैं।