डा. राकेश पाठक-
कृपया सूचित हों.. हम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संपर्क में आये सभी सुधीजन सतर्क रहें।
पिछले तीन दिन से तेज़ बुख़ार और हाथ पैर में दर्द के बाद टेस्ट करवाया था।
मज़े की बात ये है कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में अपन ने तमाशा ख़ूब घुसके ही देखा था लेकिन तब कुछ नहीं हुआ।
फ़िलहाल एकांतवास जारी है।गले में कांटे जैसे चुभ रहे हैं सो अगले कुछ दिन किसी डिबेट में शामिल नहीं हो सकेंगे। हां ज़रूरत भर लिखना पढ़ना जारी रहेगा।
और हां, वैक्सीन की दोनों डोज़ भी लगी हुई हैं।
ज़रूरी बात: दुनिया के सबसे बड़े ‘कुबेर कक्का’ बिल गेट्स कह चुके हैं कि इस दफ़ा दुनिया के हर घर में कोरोना पहुंचेगा।
तो बहनो, भाइयो…’कुबेर कक्का’ की बात को ध्यान में रख कर सतर्क रहें, सावधान रहें, सुरक्षित रहें।
ग्वालियर के वरिष्ठ पत्रकार डाक्टर राकेश पाठक की fb वॉल से.