टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई ने नए डीटीएच लाइसेंस पर सिफारिशें जारी कर दी हैं। ट्राई ने डीटीएच लाइसेंस 10 साल से बढ़ाकर 20 साल करने की सिफारिश की है। इसके अलावा डीटीएच कंपनियों के लिए क्रॉस-होल्डिंग पॉलिसी को बदलने का प्रस्ताव है। नया डीटीएच लाइसेंस हर 10 साल में रिन्यू करने और सेटटॉप बॉक्स पोर्टेबल बनाने का भी प्रस्ताव है।
ट्राई ने नए लाइसेंस के लिए 10 करोड़ रुपये की एकमुश्त एंट्री फीस लगाने की सिफारिश की है। वहीं डीटीएच और केबल कंपनियां पेरेंट कंपनी को हर ग्राहक के हिसाब से रेट देंगी। नई डीटीएच लाइसेंस फीस एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू 8 फीसदी करने की सिफारिश की गई है। डीटीएच ऑपरेटरों को नए सेट-टॉप बॉक्स नियमों का पालन करना होगा। ट्राई ने 1 डीटीएच या केबल कंपनी के लिए सिर्फ 1 ही ब्रॉडकास्टर कंट्रोल की सिफारिश की है।