Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

फर्रुखाबाद में पिटे दरोगा का केस एक नज़ीर बने- अमिताभ ठाकुर

लखनऊ : आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने एसपी फर्रुखाबाद और डीआईजी कानपुर को पत्र लिख कर पुलिस लाइन में पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सपा नेताओं द्वारा थानाध्यक्ष जहानगंज शैलेंद्र कुमार मिश्रा और पुलिसवालों को मारने-पीटने की घटना में एफआईआर दर्ज कराने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है. साथ ही मांग की है कि चूँकि यह केस बनाम अज्ञात दर्ज हुआ है अतः उसे किसी भी दवाब में हल्का नहीं कर दिया जाए और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के बयानों के आधार पर सभी अभियुक्तों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही कराई जाए. 

<p>लखनऊ : आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने एसपी फर्रुखाबाद और डीआईजी कानपुर को पत्र लिख कर पुलिस लाइन में पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सपा नेताओं द्वारा थानाध्यक्ष जहानगंज शैलेंद्र कुमार मिश्रा और पुलिसवालों को मारने-पीटने की घटना में एफआईआर दर्ज कराने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है. साथ ही मांग की है कि चूँकि यह केस बनाम अज्ञात दर्ज हुआ है अतः उसे किसी भी दवाब में हल्का नहीं कर दिया जाए और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के बयानों के आधार पर सभी अभियुक्तों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही कराई जाए. </p>

लखनऊ : आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने एसपी फर्रुखाबाद और डीआईजी कानपुर को पत्र लिख कर पुलिस लाइन में पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सपा नेताओं द्वारा थानाध्यक्ष जहानगंज शैलेंद्र कुमार मिश्रा और पुलिसवालों को मारने-पीटने की घटना में एफआईआर दर्ज कराने पर धन्यवाद ज्ञापित किया है. साथ ही मांग की है कि चूँकि यह केस बनाम अज्ञात दर्ज हुआ है अतः उसे किसी भी दवाब में हल्का नहीं कर दिया जाए और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के बयानों के आधार पर सभी अभियुक्तों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्यवाही कराई जाए. 

उन्होंने कहा कि यह केस उन सभी राजनैतिक लोगों के लिए एक नजीर बने, जो अपनी पार्टी के सत्ता में होने पर यह समझते हैं कि वे सरकारी कर्मियों को डराने, धमकाने, पीटने जैसे कोई भी काम करके अपना हित सिद्ध कर सकते हैं और सत्ता के बाहर होते ही पुलिस के पक्षपातपूर्ण आचरण और पुलिसिया उत्पीड़न का रोना रोते हैं. श्री ठाकुर ने शैलेन्द्र मिश्रा द्वारा रसूखदार लोगों के खिलाफ आगे बढ़ कर एफआईआर करवाने के लिए उनकी प्रशंसा भी की है. 

Advertisement. Scroll to continue reading.

समाचार अंग्रेजी में पढ़ें – 

IPS officer Amitabh Thakur has today written to SPFarrukhabad and DIG Range Kanpur  thanking them for having got registered an FIR in the act of beating of SO Jahanganj Shailendra Kumar Mishra and other policemen by Samajwadi Party leaders  in during Mulayam Singh Yadav’s Farrukhabad tour. 

Advertisement. Scroll to continue reading.

He also requested for completely neutral and strong legal action in this case and not to get it diluted, given the fact that it has been registered against unnamed persons. He requested that this case be made an example for all political leaders who think they can use their clout and power at their will for humiliating government officials by beating, abusing or threatening them, when their political party is in power and complain of police high-handedness and police partiality when out of power. 

Sri Thakur also congratulated Shailendra Mishra for having come forward and lodged the FIR against politically influential people. 

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement