Rajesh Singh Shrinet : फेसबुक पर किस तरह अपने देश और देश के पुराने नेताओं के बदनाम करने की साजिश रची जा रही है, वह इन दो फोटोग्राफ से जाहिर हो जाता है। मेरी अपील है कि इस तरह की साजिश का हिस्सा न बनें। या तो इसका सही जवाब दें या फिर ऐसे गलत फेसबुकिया दोस्तों को अनफ्रेंड कर दें।
पत्रकार राजेश सिंह श्रीनेत के फेसबुक वॉल से.
उपरोक्त स्टेटस पर आए कई कमेंट में से एक Abhay Paprikar की टिप्पणी : These “Rashtra bhakt” do not have a history. So, the best they can do is to distort/fabricate history! They are “masters” of this art. But these “pious” people forget what Abraham Lincoln said ” you can fool some people for some time but you cannot fool all the people all the time “! These people are a disgrace!!!
Comments on “गांधी और नेहरू को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की गहरी साजिश का भंडाफोड़”
डियर आपके इस कार्य को नमन। आप को कहना एकदम सत्य है हमारे देश और नेताओं की छवी धुमिल करनेका वौश्विक षड़यंत्र सालों से रचा जा रहा है। ये गोरे और उनके पीठुओं के आज भी हमारे इतिहास और संस्कृति का खौफ बकरार है,गांधी के नाम से आज भी सल्तनतें गभरा उठती है।ये लोग खुद को दुनिया का खैरख्वाह समझते है और यह बड़ा ध्यान रखते है की हिन्दुस्तान फीर से वो स्थान हांसिल ना कर ले.वे लोग कीसीभी सुरतमें हिन्दुस्तान को पीछ़ड़ा,गंवार, उनका गुलाम बना रहे।इसी लिए ये लोग हमारे प्रतिकों की तरह तरह से खिल्ली उड़ाकर अपनी भड़ास और अपनी लघुता को पंपाल रहे है।