पंजाब के बठिंडा से खबर है कि बठिंडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष व दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ हरि दत्त जोशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर सट्टेबाजों से 20 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप है.
बताया जाता है कि विजीलेंस टीम ने रिश्वत लेते उन्हें रंगे हाथों काबू किया। थाना कोतवाली पुलिस ने एफ.आई.आर. नंबर 230 धारा 384 आई.पी.सी. के तहत दर्ज किया है और 20 हजार रुपए नकद बरामद भी कर लिए हैं। बताया जाता है कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।
वहीं हरि दत्त जोशी के करीबियों का आरोप है कि उन्हें जानबूझ कर फंसाया गया है. हरिदत्त जोशी खुद सट्टेबाजों के खिलाफ लिखते रहे हैं और उनके लिखे से बौखलाए सट्टेबाजों ने उन्हें फंसाया है।