पीलीभीत में स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर तैनात धीरेंद्र सिंह वो शख्स हैं जिन्होंने यूपी के एनआरएचएम स्कैम का खुलासा किया. उन्हें ढेरों पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र मिले. पर इन दिनों पीलीभीत के अमर उजाला ब्यूरो में तैनात दो पत्रकार इन धीरेंद्र सिंह के पीछे पड़ गए हैं और इन्हें बदनाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे. इन पत्रकारों की हरकत के खिलाफ धीरेंद्र ने सीबीआई डायरेक्टर और अमर उजाला के मालिक को पत्र भेजा. फिलहाल उन्हें न तो कहीं से कोई जवाब मिला है और न ही अमर उजाला के एजेंडाबाज पत्रकारों की हरकत से राहत.
धीरेंद्र सिंह का आरोप है कि अमर उजाला के पत्रकारों के रिश्ते एनआरएचएम के घोटालेबाजों से है. यही वजह है कि अमर उजाला के पीलीभीत ब्यूरो चीफ संजीव पाठक व संवाददाता महिपाल ने व्हिसल ब्लोवर हेल्थ ऑफीसर धीरेन्द्र सिंह के विरुद्ध लगातार खबरें प्रकाशित कर रहे हैं.
पढ़ें सीबीआई के डायरेक्टर को लिखा गया धीरेंद्र सिंह का पत्र… इसमें अमर उजाला के एजेंडाबाज पत्रकारों के नाम-काम भी खोले गए हैं….
(भड़ास पर जल्द सुनिए इन एजेंडाबाज पत्रकारों से संबंधित एक आडियो)
इन्हें भी पढ़ें-
One comment on “एनआरएचएम स्कैम उजागर करने वाले अधिकारी के पीछे पड़ गए अमर उजाला के पत्रकार!”
दलाल पत्रकारों के खिलाफ केस क्यों नहीं ठोंकते हैं?