जयपुर। जब पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग में चिकित्सकों का आभार जताने में लगा है, वहीं जयपुर में दैनि भास्कर पर प्रतिष्ठित एसएमएस अस्पताल की छवि खराब करने के आरोप लगे हैं। ये आरोप एसएमएस के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा लगाए गए हैं।
मामला दरअसल यूं है कि दैनिक भास्कर की ओर से मेडिकल बीट देखने वाले संदीप शर्मा ने 21 अप्रैल को खबर ब्रेक की कि एसएमएस से ढाई लाख एन95 मास्क गायब हुए हैं। आरोप बड़ा था। सनसनी मचनी ही थी, जो मची भी।
मगर बाद में अस्पताल प्रशासन का जो जवाब आया उसमें दैनिक भास्कर पर सीधा सीधा आरोप लगा दिया गया कि यह सब कुछ छवि खराब करने के इरादे से प्रकाशित किया गया है। अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि हास्पिटल रिकॉर्ड के हिसाब से हॉस्पिटल में कुल 17 हजार मास्क ही अब तक आये हैं, जो मांग के अनुसार विभिन्न विभागों को मुहैया कराए गए हैं।
देखें खबर और पत्र-