इंडिया टीवी के पंजाब और हिमाचल ब्यूरो चीफ जगदीप सन्धु ने अपनी टीम सहित इस चैनल से किनारा कर लेने की खबर के बारे में बताया कि यह सूचना सही नहीं है. उन्होंने मौखिक इस्तीफा जरूर दिया था लेकिन अब उसे वापस ले चुके हैं और चैनल में बने हुए हैं. उन्होंने स्ट्रिंगर्स के सेलरी रोके जाने के मामले को भी गलत बताया. उनका कहना है कि इंडिया टीवी बेहतर संस्थान है और पैसे की कभी कोई संकट नहीं आई. चंडीगढ़ में पंजाब और हिमाचल और के ब्यूरो चीफ के रूप में कार्यरत जगदीप सन्धु के मुताबिक वे चैनल के साथ बने हुए हैं और आगे उनका यह चैनल छोड़ने का इरादा नहीं है.
ज्ञात हो कि इसके पहले भड़ास को एक मेल भेजकर चंडीगढ़ के एक पत्रकार ने बताया था कि जगदीप संधू ने अपनी टीम के स्टिंगरों को तीन साल से पैसे नहीं दिए जाने के कारण चैनल से नाता तोड़ दिया है. यह भी बताया गया कि चैनल स्टिंगरों का जमकर शोषण कर रहा है और इस बारे में कई बार रजत शर्मा जी को अवगत कराया गया लेकिन हुआ कुछ नहीं. जगदीप सन्धु के बारे में यह भी चर्चा भी थी कि वे इंडिया टीवी छोड़कर IBN7 के साथ नई पारी की शुरुआत करने वाले हैं. पर संधू ने भड़ास से बातचीत में आज कहा कि ऐसे सभी आरोप व चर्चाएं निराधार है. वे इंडिया टीवी के हिस्से है और चैनल से किसी को कोई शिकायत नहीं.
Comments on “मैंने इंडिया टीवी से इस्तीफा नहीं दिया था, अब भी यहां कार्यरत हूं : जगदीप संधू”
रजत शर्मा जी
आपको बददुआ लगेगी इन लोगों की
इन गरीवों का पैसा खाकर आप अमीर बन लो, लेकिन खुदा आपसे एक दिन पाई पाई का हिसाब लगा ..
याद रखना उसकी लाठी में अबाज भी नहीं होती