दैनिक जागरण लखनऊ के महाप्रबंधक जेके द्विवेदी अपने यहां कार्यरत एक कर्मचारी सतीश चंद्र पांडेय का तबादला करने पर आमादा हैं. सतीश का अपराध ये है कि उन्होंने मजीठिया वेज बोर्ड के हिसाब से सेलरी व एरियर आदि बकाये की मांग कर दी है. इसके बाद से उन्हें तरह तरह के आरोप झेलने पड़ रहे हैं.
पढ़िए ताजा कारण बताओ नोटिस और उसका जवाब-



मूल खबर-