दैनिक जागरण देवरिया से खबर है कि प्रबंधन ने अपने कई संवाददाताओं को इसलिए कार्यमुक्त कर दिया क्योंकि उन्होंने ग्राम प्रधान से लेकर अन्य स्थानीय प्रतिनिधि के चुनाव के लिए नामांकन कर दिया था. देवरिया जिला के सलेमपुर क्षेत्र के दैनिक जागरण के गामीण पत्रकार रामकुमार सिह, अरुण पांडेय, दिलीप कुमार मल्ल और विवेकधर दिवेदी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. इन सभी लोगों का बस इतना कसूर था कि इन लोगों ने अपने इलाके में पंचायती राज के चुनाव में नामांकन कर दिया था.
देहरादून से खबर है कि लम्बे समय से सहारा समय न्यूज चैनल में मार्केटिंग का काम देख रहे पुष्कर नेगी को सहारा मीडिया प्रबंधन ने हिन्दी दैनिक राष्ट्रीय सहारा की मार्केटिंग का भी जिम्मा सौंप दिया है. नेगी को यह जिम्मा उस वक्त सौंपा गया है जब सहारा लम्बे समय से संकट का सामना कर रहा है. कुछ दिन पहले ही जितेन्द्र नेगी को अखबार का स्थानीय संपादक नियुक्ति किया गया.