अजमेर से बड़ी खबर है. दैनिक भास्कर में काम करने वाले तीन मीडियाकर्मियों की लड़ाई रंग लाई. मजबूर होकर दैनिक भास्कर प्रबंधन को इन तीनों को ही काम पर रखना पड़ा है. श्रम न्यायालय एवं औद्योगिक कोर्ट से जुड़े एक सूत्र ने भड़ास को जानकारी दी है कि भास्कर के तीन मीडियाकर्मियों बंशी सिंह, मान करण और विनोद शंकर का मुकदमा इस अदालत में दायर था.
इन तीनों साथियों ने मजीठिया वेज बोर्ड हेतु दावा पेश किया था. अपना हक मांगने के कारण दैनिक भास्कर प्रबंधन ने इन तीनों को गुस्से में नौकरी से निकाल दिया. इसके बाद तीनों मीडियाकर्मियों ने अपनी लड़ाई को जोरशोर से लड़ना शुरू किया और अपने पक्ष में सारे डाक्यूमेंट्स कोर्ट में पेश किए.
तगड़ी घेराबंदी देखकर भास्कर समूह के वकीलों के होश फाख्ता हो गए. अदालत के निष्पक्ष रवैये के कारण पूरा मामला मीडियाकर्मियों के पक्ष में जाना तय था. ऐसे में भास्कर प्रबंधन ने तीनों मीडियाकर्मियों से बातचीत शुरू की और इनके बीच समझौता हो गया. भास्कर ने तीनों को ही काम पर रख लिया है. कोर्ट में समझौतानामा पेश किया जा चुका है.