खनन घोटाले में एक बड़े संपादक का नाम होने की चर्चाएं तो काफी दिनों से हैं लेकिन ये संपादक महोदय कोई और नहीं बल्कि दैनिक हिंदुस्तान अखबार के प्रधान संपादक शशि शेखर जी हैं, इसको लेकर बातें-चर्चाएं बस चंद घंटों पहले शुरू हुई हैं. इंडिया स्पीक्स डेली डॉट कॉम नामक वेबसाइट ने तो खुलकर छाप दिया है कि खनन घाटाले में हिंदुस्तान अखबार के संपादक शशि शेखर का नाम है. इस वेबसाइट को राइट विंग यानि दक्षिणपंथी विचार वालों का माना जाता है जिसमें मोदी-योगी विरोधियों की जमकर खबर ली जाती है.
इस वेबसाइट का दावा है कि उत्तर प्रदेश के खनन घोटाले में अखिलेश यादव के अलावा दैनिक हिंदुस्तान के संपादक शशि शेखर समेत कई पत्रकारों का नाम है और इसका खुलासा खनन घोटाला मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर स्टेटस रिपोर्ट से हुआ है. वेबसाइट का यह दावा कितना सच या झूठ है, यह तो नहीं पता लेकिन इस खबर के बाद मीडिया जगत में खलबली जरूर मच गई है.
इसी बीच, ट्विटर पर भी शशि शेखर के नाम का जिक्र एक वेरीफाइड एकाउंट से आया है. प्रशांत पटेल उमराव नामक इस ट्विटर यूजर ने दो ट्वीट किए हैं. दूसरे टिवीट में कहा है कि जब उसने शशि शेखर का नाम खनन घोटाले के बाबत ट्वीट किया तो उन्होंने ब्लाक कर दिया है.
देखें ट्वीट और इंडिया स्पीक्स डेली डाट काम की वेबसाइट का स्क्रीनशॉट….