भोपाल से सूचना मिली है कि इंदौर के गुटखा माफ़िया और दबंग दुनिया अख़बार के मालिक किशोर वाधवानी के ख़िलाफ़ भोपाल के महिला थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. चर्चा है कि आचार संहिता लागू होने के चलते कभी भी हो सकती है किशोर वाधवानी की गिरफ़्तारी.
इससे पहले भी गुटखा माफ़िया किशोर वाधवानी के ख़िलाफ़ दो बार कम्पनी की महिला कर्मचारी एफआईआर करा चुकी हैं. इन महिलाओं ने अप्राकृतिक संबंध बनाने और धमकी देने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. सूत्रों के मुताबिक इस बार कांग्रेस सरकार के कुछ मंत्री चाहते है वाधवानी की जल्द गिरफ़्तारी हो।
पूरे मामले को विस्तार से समझने के लिए इसे भी पढ़ें-
दबंग दुनिया अखबार के मालिक किशोर वाधवानी पर पत्रकार मुक्ता पाठक ने लगाए गंभीर आरोप
किशोर वाधवानी की इन करतूतों को भी जान लीजिए-