अपनी कर्मठ टीम के बूते तेजी से ऊपर उठे बंसल न्यूज़ चैनल के अब बुरे दिन शुरू हो गए हैं। जिन लोगों के दम पर बंसल न्यूज़ ने ग्रोथ की थी, उनमें से कई लोग चैनल छोड़ चुके हैं। भोपाल डेस्क और आफिस से कई लोगों ने रिजाइन कर चैनल की कमर तोड़ दी थी। उसके बाद रही सही कसर इंदौर ब्यूरो ने पूरी कर दी। 1 जून से इंदौर ब्यूरो हेड मनोज सैनी, सीनियर रिपोर्टर संजय सिंह सेंगर और कैमरामैन संदीप मिश्रा ने भी चैनल छोड़ दिया।
इन सभी के चैनल छोड़ने की वजह चैनल में खुद की ग्रोथ नहीं होना बताया जा रहा है। पिछले 3 साल से वहाँ किसी की भी सैलरी नहीं बढ़ी है। जिस तरह से अच्छे लोगों के दम पर बंसल न्यूज़ नंबर 1 चैनल बना था, उसी तरह कर्मठ लोगों के चैनल छोड़ने के बाद चैनल गर्त में है। trp की लिस्ट में अब चैनल का नाम कहीं नजर नहीं आता है।