
पत्रकार मोनिका जायसवाल ने हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ से इस्तीफ़ा देकर भारत एक्सप्रेस चैनल जॉइन कर लिया है। भारत24 में वो एंकर/एसोसिएट प्रड्यूसर थीं।
मोनिका ने नोएडा से लॉन्च हुए नए हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’ में बतौर एंकर जॉइन किया है।
मूल रूप से इंदौरकी रहने वाली मोनिका जायसवाल को मीडिया में काम करने का करीब आठ साल का अनुभव है। पूर्व में वह भारत4, ‘ईटीवी’ और ‘न्यूज इंडिया’ समेत कई न्यूज चैनल्स में अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।