भारत में तंबाकू का प्रचलन बहुत ज्यादा है. हर दूसरा शख्स किसी न किसी रूप में तंबाकू का सेवन करता मिल जाएगा. इस कारण से भारत में तंबाकू जनित रोगों के शिकार भी काफी मात्रा में होते हैं. आप अगर किसी भी रूप में तंबाकू लेते हैं, मसलन सिगरेट, गुटखा, पान, सुर्ती, जर्दा आदि तो आपको जरूर यह वीडियो देखना चाहिए. आपको यह वीडियो देखकर टेस्ट करना चाहिए कि आप कहीं मुंह के किसी रोग के शिकार तो नहीं होने जा रहे.
भड़ास4मीडिाय डाट काम के संपादक यशवंत सिंह खुद तंबाकू का सेवन करते रहे हैं लेकिन आजकल उन्होंने इससे तौबा कर लिया है. वह एक डाक्टर मित्र की सलाह पर रोजाना मुंह से संबंधित एक एक्सरसाइज करते हैं. साथ ही यह टेस्ट भी करते रहते हैं कि उनका मुंह नार्मल हुआ या नहीं. तंबाकू सेवन से आपका मुंह असामान्य हो चुका है या नहीं, इसे कैसे सामान्य किया जाए, यह जानने के लिए इस वीडियो को देखें…
https://www.youtube.com/watch?v=Q6v8Gq9x-aU