राजीव तिवारी-
अत्यंत दुःखद।
स्तब्ध हूँ,,, निशब्द हूँ,,,।।
राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार Naseemullah Khan अब हमारे बीच नहीं है।
कुछ दिनों पूर्व तबीयत खराब होने की वजह से नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया था। बाद में तबीयत बिगड़ने पर उन्हें फरीदाबाद के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ परिवार वालों ने उनके ईलाज के लिए भर्सक प्रयास किया। सभी मित्रों व जानने वालों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए अनेकों दुआएं और प्रार्थना की।
परंतु कल वे हम सब को असहाय छोड़कर चले गए। उन्होंने मुझे हेलीकॉप्टर से एक धार्मिक यात्रा कराने का आश्वासन दिया था।
भगवान उनकी आत्मा को शांति दें व उनके परिवार को इस अपार पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शान्ति
मोहम्मद कामरान-
आह! अफसोस दर अफसोस… इंतेहाई अफसोस के साथ यह बात बतानी पड़ रही है कि हम सबके अज़ीज, राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार Naseemullah Khan भाई अब हमारे बीच नही रहे।
अपनी बीमारी के चलते वो नोएडा के हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे जहां हालात बिगड़ती ही गयी और आज सुबह 2 बजे वो हम सबको छोड़ गए।
अल्लाह मरहूम को जन्नतुल फ़िरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाए।