गुडगांव : हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में प्रसारित एनबीएस मीडिया ग्रुप के दैनिक ‘न्यू ब्राइट स्टार’ के गुड़गांव ब्यूरो आफिस का उदघाटन हो गया।
इस अवसर पर एनबीएस मीडिया समूह के समूह संपादक जगजीत शर्मा ने स्थानीय संपादक अशोक मिश्र के साथ रिबन काट कर ब्यूरो आफिस के सभी संवाददाताओं को इस अवसर की बधाई दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। अब हमें अपने पाठकों की उम्मीदों पर खरा उतरकर दिखाना है। हमें अपने जनपक्षीय सरोकारों को उस हालत में निभाना है, जब देश में पत्रकारों पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं। ऐसी विषम परिस्थितियों में हमारा दायित्व पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है। कार्यकारी संपादक विनय सिंह भदौरिया, उप संपादक जयवीर सिंह गडांस, फरीदाबाद के ब्यूरो चीफ संजय गुप्ता, विनोद कुमार, अजय शर्मा, भाजपा नेता मनीष गाडोली, देवेश गाडोली, ब्यूरो चीफ कासिम खान, विशेष संवाददाता मुकुल शर्मा और प्रसार प्रबंधक पंकज शर्मा, मंजीत शर्मा आदि सहित गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।