हज़ारीबाग से खबर है कि ‘आवाज’ हज़ारीबाग यूनिट की नींव डालकर अखबार को हज़ारीबाग, कोडरमा, चतरा और रामगढ में स्थापति करने के साथ-साथ इसे सूबे में नई पहचान दिलाने वाले स्थानीय संपादक नीलेन्दु जयपुरियार ने अखबार छोड़ दिया है।
उन्होंने स्थानीय संपादक के पद के साथ- साथ अखबार की फ्रेंचाईजी लेने वाली कंपनी उजाला विन कॉम प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर पद से भी इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे को कंपनी ने स्वीकार कर लिया है।
अखबार से इस्तीफा देने के बाद श्री जयपुरियार आगे क्या करेंगे, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है। लेकिन कहा है कि वे लोकल स्तर पर चल रहे आवाज डेली हर्षित टीवी के स्थानीय संपादक का पद अभी संभालते रहेंगे। उन्होंने तीन साल तक परिश्रम कर आवाज को पहचान दी।
इससे पहले एक साल रांची एक्सप्रेस में स्थानीय संपादक, उससे पूर्व 14 साल वरीय संवाददाता हिंदुस्तान रह चुके हैं। पत्रकारिता की शुरुआत उन्होंने प्रभातख़बर से वर्ष 1989 में की थी। 2001 में ब्यूरो चीफ के पद को छोड़कर हिंदुस्तान अखबार जॉइन किया था।