शिमला से सूचना है कि फोटो जर्नलिस्ट नरेश कुमार के घर चोरी हो गई है. नरेश का घर लोअर कैथू स्थित देव निवास सपन कुंज है. नरेश कुमार के घर से चोर सोने के आभूषण सहित पांच हजार की नकदी ले गए. चोरी सोने में मंगल सूत्र, टॉप्स, चाक, पांच अंगूठी, झुमके, एक सोने की चेन व चांदी के कुछ गहने शामिल हैं.
चोरी की वारदात 12.30 से 2.30 बजे के बीच दिन के उजाले में अंजाम दी गई. नरेश की पत्नी शशि बाला अपने बच्चे को लेने डीएवी स्कूल गई हुईं थी. घर पर कोई नहीं था. पड़ोस में भी कोई न था. इसी बीच चोरों ने देव निवास सपन कुंज में नरेश के घर का ताला तोड़कर सेंध लगा दी. नरेश कुमार ने सदर थाना में मामला दर्ज करवाया है. डीएसपी सिटी बलवीर जसवाल का कहना है कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.