इंडिया न्यूज के उत्तर प्रदेश उत्तरखंड रीजनल न्यूज चैनल में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत पत्रकार प्रदीप व्यास रेलवे ट्रैक पार करते हुए ट्रेन की चपेट में आ गए. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना दिल्ली के सरिता विहार इलाके की है.
सुबह करीब सवा सात बजे वह सरिता विहार रेलवे फाटक के पास ट्रैक पार करते समय भोपाल शताब्दी की चपेट में आ गए, आई कार्ड और मोबाइल से मिले नंबर के आधार पर पत्रकार की पहचान हुई. प्रदीप पंजाब के गुरुदासपुर जिले के रहने वाले थे. वे सपत्नीक दिल्ली के जवाहर पार्क में रहते थे. उनकी शादी जनवरी 2014 में हुई थी.