मितवा टीवी के नाम से पत्रकार राघवेश अस्थाना ने भोजपुरी डिजिटल चैनल लांच किया है। इसका आफिस नोएडा में है। राघवेश अस्थाना मितवा टीवी में प्रबंध निदेशक के पद पर हैं।
राघवेश अस्थाना ने बताया कि मितवा टीवी का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण भोजपुरी मनोरंजन और अन्य क्षेत्रीय देसी कार्यक्रमों को एक मंच पर लाना है।
राघवेश अस्थाना मीडिया में तीन दशकों से सक्रिय हैं। वे महुआ टीवी समेत कई चैनलों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके हैं।
मितवा टीवी की कंपनी में निदेशक रितेश कुंवर भी हैं जिनके पास मीडिया में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। कंपनी में सत्या चौहान एवं सलिल श्रीवास्तव भी निदेशक हैं।
कंपनी के सीईओ अविनाश राज ने बताया कि मितवा टीवी ऐप इसी नाम से प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा और दर्शक मितवा टीवी की वेबसाइट पर जाकर भी कार्यक्रमों का आनंद ले सकते हैं।