राज एक्सप्रेस भोपाल में पिछले कई माह से वेतन ना मिलने से लोगों में आक्रोश और बेबसी चरम पर है. राज एक्सप्रेस की सेंट्रल डेस्क से पिछले 1 साल में 200 से ज्यादा लोग नौकरी छोड़ कर जा चुके हैं. बुधवार रात 1:00 बजे भोपाल में तब हंगामा खड़ा हो गया जब रीजनल डेस्क पर कार्यरत एक पत्रकार ने एक पेज ऑपरेटर से ज्यादा पेज लगाने को कहा.
ऑपरेटर ने पेज लगाने से साफ मना कर दिया. सूत्रों के मुताबिक विवाद इतना बढ़ा कि आपरेटर ने बेल्ट से पत्रकार की धुनाई कर दी. यह सब कई सीनियर की मौजूदगी में हुआ.
पिछले एक दशक से राज एक्सप्रेस में जमे संपादक अनुराग त्रिवेदी लोगों को सैलरी दिलाने में विफल रहे हैं. उन्हें मैनेजमेंट का ही हिस्सा माना जाता है! देखना यह है कि राज एक्सप्रेस प्रबंधन इस बड़ी घटना पर अब क्या कदम उठाता है.