निजी टेलिविज़न न्यूज़ चैनलों का प्रतिनिधित्व करने वाले समूह ‘द न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए)’ ने वर्ष 2014-15 के लिए नियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। इंडिया टीवी के अध्यक्ष और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा को एनबीए का नया अध्यक्ष बनाया गया है।
एनबीए बोर्ड ने एबीपी न्यूज़ के मुख्य कार्यकारी अशोक वेंकटरमणी को उपाध्यक्ष और न्यूज़24 ब्रॉडकास्ट इंडिया लि. की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुराधा प्रसाद को मानद कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है।
एनबीए बोर्ड के अन्य सदस्य हैं: एनडीटीवी समूह के कार्यकारी उपाध्यक्ष केवीएल नारायण राव, टीवी टुडे नेटवर्क के निदेशक आशीष बग्गा, टाइम्स ग्लोबल ब्रॉडकास्टिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमके आनंद, ओडिशा टेलीविज़न लि. के निदेशक जगी मंगत पंडा, ज़ी मीडिया कारपोरेशन लि. के मुख्य कार्यकारी भास्कर दास और मातृभूमि प्रिंटिंग एंड पब्लिशिंग कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक एमवी श्रेयस कुमार
Comments on “रजत शर्मा बने न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष”
Matlab yeh huwa ki rajat ko modi ki chamchagiri karne ka inaam mil hi gaya
Modi ki chamchagiri ka inaam mil gaya. Apni capability ke hisaab se to ye Chaprasi bannay ke layak bhi nahi.
Shame on Him, journalists like him is a black spot on journalism.
रजत जी बधाई, आम पत्रकारों के न सही आपके अच्छे दिन आ गए
Donot worry. Tanu Sharma ki baddua iska narak tak bhi peecha nahin chodegi.