नयी दिल्ली : राष्ट्रीय सहारा लखनऊ के वरिष्ठ रिपोर्टर राकेश कुमार सिंह के बारे में खबर मिली है कि सहारा के उच्च प्रबन्धन ने उन्हें कार्यमुक्त कर दिया है. बताया जाता है कि राकेश को निहित स्वार्थवश कुछ लोगों ने बलि का बकरा बना दिया है.
उल्लेखनीय है कि राकेश सिंह पहले गोरखपुर जिले के कैम्पीयरगंज तहसील में संवाददाता थे. बाद में उन्होंने तरक्की करते हुए पहले गोरखपुर और फिर बाद में राष्ट्रीय सहारा के लखनऊ मुख्यालय में तैनाती हासिल की.
राकेश को सीएम योगी आदित्यनाथ का नजदीकी माना जाता है. यूपी में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से राकेश सिंह की सक्रियता बढ़ गयी थी. कई लोग राकेश से चिढ़ने लगे थे. चर्चा यह भी है कि राकेश ने खुलकर उपेंद्र राय की गिरफ्तारी का विरोध किया था जिसके कारण सहारा की एक लॉबी उनसे चिढ़ी हुई थी. इन्हीं सब कारणों से राकेश को कार्यमुक्त कर दिया गया.