इंदौर के अखबार ‘दबंग दुनिया’ ने फिर भास्कर घराने की अंदर की सनसनीखेज खबर को पूरी दबंगता के साथ प्रकाशित किया है. लगता है विनोद शर्मा को भास्कर घराने को बतौर बीट कवर करने के लिए दे दिया गया है. यही कारण है कि भास्कर से संबंधित कोई भी खबर दबंग दुनिया में विनोद शर्मा ही ब्रेक करते हैं. इनकी नई खबर से पता चलता है कि रमेश अग्रवाल के कुनबे में धन-संपत्ति को लेकर रार-मार जूतमपैजार तक जा पहुंची है.
मां ने पिता की संपत्ति पर हक क्या जता दिया, भास्कर के संचालकों को पसीने आने लगे हैं. इसीलिए इनकी कोशिश है कि अग्रवाल शेयर और संपत्ति न बंटने तक पत्नी से मिल न पाएं. पूरी कहानी खुद पढ़ लीजिए, उपर प्रकाशित न्यूज कटिंग में.
-यशवंत, एडिटर, भड़ास4मीडिया
अगर आपके पास भी कोई मीडिया कथा है तो भड़ास तक पहुंचाएं, bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.
भास्कर अंदरुनी कथा के लिए इस शीर्षक पर भी क्लिक कर सकते हैं…
Comments on “रमेश अग्रवाल की संपत्ति पर ‘मां’ के हक ने उड़ाई समूह संचालकों की नींद”
हमारे मालिक के बच्चों से कहो यार अापके बाप के साथ एसा व्यवहार मत करो अब उनकी जिंदगी में कीतना समय बचा होगा पता नहीं ,तो थोड़ी बहुत एश (एशवर्या राय नहीं यार ) करते है तेा कर लेने दो । इन सब बातों में एसा न हो की
तंदुर बुझ जाए और रोटी ठंडी पड़ जाय।
: :-*