इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड व कलमकार अवार्ड से नवाजे जा चुके युवा पत्रकार रमेश ठाकुर को भारतीय भाषाई समाचार पत्र संगठन का सदस्य चुना गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेसनाथ ने उनको आमंत्रित कर संगठन से जोड़ा है. भारतीय भाषाई समाचार पत्र संगठन प्रकाशकों व लधु अखबारों की समस्याओं को सीधे केंद्र सरकार तक पहुंचाने का काम करता है. यह संगठन 1943 में स्थापित किया गया था. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परेशनाथ हैं जो दिल्ली प्रेस के संस्थापक भी हैं. 9 दिसंबर को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में संगठन द्वारा ”नई सरकार से प्रकाशकों को उम्मीदें” नामक विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया.
उदयपुर में कपिल श्रीमाली ने ज़ी मरुधरा के साथ जुड़कर नई पारी की शुरुआत की है. कपिल उदयपुर संवाददाता के तौर पर ज़ी मरुधरा के साथ जुड़े हैं. इससे पहले कपिल फर्स्ट इंडिया के साथ बतौर ब्यूरो संवाददाता जुड़े हुए थे. कपिल इससे पहले इंडिया न्यूज़ और टीवी 99 के साथ भी काम कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कपिल श्रीमाली उदयपुर के युवा और जाने-पहचाने पत्रकारों में शामिल हैं.