संत रामपाल का आरोप- जेल सुपरिंटेंडेंट 50 लाख रुपये मांग रहा है

Share the news

सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल ने मीडिया के सामने सीधे जेल सुपरिंटेंडेंट पर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोप लगाया है। रामपाल ने कहा कि उसे तकलीफ है कि जिस अधीक्षक ने उससे फिरौती मांगी थी, उसे ही उस जेल का अधीक्षक बना दिया गया है। उसने कहा कि पुलिस ने जो चालान पेश किया है, वह बनावटी और झूठा है। चालान में जो लिखा गया है, सब पुलिस का मनघड़ंत है।

रामपाल को सतलोक आश्रम के प्रवक्ता राजकुमार, पुरुषोत्तम सहित 9 लोगों को चार मुकदमों में मंगलवार को जेएमआईसी की कोर्ट में पेश किया गया। जेएमआईसी प्रतीक जैन ने मुकदमा नंबर 427 में रामपाल को अब 9 मार्च तक पेश होने के निर्देश दिए हैं। मुकदमा नंबर 429, 430 और 443 में रामपाल और उसके अनुयायियों की 10 मार्च को पेशी होगी। 429 नंबर मुकदमे में 9 मार्च को रामपाल को कोर्ट के समक्ष पेश होना पड़ेगा, जबकि अन्य मुकदमों में रामपाल और उसके अनुयायियों की वीसी से पेशी होगी।

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *