सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल ने मीडिया के सामने सीधे जेल सुपरिंटेंडेंट पर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोप लगाया है। रामपाल ने कहा कि उसे तकलीफ है कि जिस अधीक्षक ने उससे फिरौती मांगी थी, उसे ही उस जेल का अधीक्षक बना दिया गया है। उसने कहा कि पुलिस ने जो चालान पेश किया है, वह बनावटी और झूठा है। चालान में जो लिखा गया है, सब पुलिस का मनघड़ंत है।
रामपाल को सतलोक आश्रम के प्रवक्ता राजकुमार, पुरुषोत्तम सहित 9 लोगों को चार मुकदमों में मंगलवार को जेएमआईसी की कोर्ट में पेश किया गया। जेएमआईसी प्रतीक जैन ने मुकदमा नंबर 427 में रामपाल को अब 9 मार्च तक पेश होने के निर्देश दिए हैं। मुकदमा नंबर 429, 430 और 443 में रामपाल और उसके अनुयायियों की 10 मार्च को पेशी होगी। 429 नंबर मुकदमे में 9 मार्च को रामपाल को कोर्ट के समक्ष पेश होना पड़ेगा, जबकि अन्य मुकदमों में रामपाल और उसके अनुयायियों की वीसी से पेशी होगी।