वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक स्वयं प्रकाश ने जी न्यूज बिहार-झारखंड के संपादक बने। बिहार से लेकर राजस्थान तक कई नए संस्करण शुरु कराने से लेकर उसे शीर्ष तक पहुंचाने का श्रेय स्वयं प्रकाश के नाम है। हिंदुस्तान पटना में स्वयं प्रकाश सेवा दे चुके हैं। स्वयं प्रकाश प्रभात खबर पटना संस्करण में स्थानीय संपादक की भूमिका निभा चुके हैं। दैनिक भास्कर राजस्थान में भी स्वयं प्रकाश कई संस्करणों के साथ रहे। उदयपुर में भास्कर का सफलतापूर्वक संचालन किया भीलवाड़ा में नए संस्करण में योगदान दिया। स्वयं प्रकाश की अब तक दो प्रकाशित पुस्तकें हैं। ‘जीना सीखा दिया’ पहली कृति है।
अपनी नई पारी के बारे में स्वयं प्रकाश फेसबुक पर कुछ यूं लिखते हैं :
Swayam Prakash : ZEE NEWS में आज से एक नई शुरुआत। बतौर संपादक बिहार। ज़ी न्यूज़ के बिहार झारखंड, ज़ी कलिंगा, ज़ी 24 घंटा के चैनल हेड श्री पुरुषोत्तम वैष्णव जी इसीलिए दिल्ली से आये थे। उनके निर्देशन में ज़ी न्यूज़ बिहार नए कीर्तिमान गढ़ेगा। हमें पहले दिन ही काफी ज्ञानवर्धक बातें वैष्णव जी से सीखने को मिलीं। वे मेरे टी वी पत्रकारिता के गुरू हुए। आप सबका सहयोग ही जीवन का संबल है। प्रार्थना है आपकी कृपा मिलती रहे।
Comments on “स्वयं प्रकाश जी न्यूज बिहार-झारखंड के संपादक बने”
सर मुझे इस news me संपादक बनना है
सर मुझे भी इस न्यूज चैनल से जुड़ना है