ईटीवी राजस्थान के जयपुर कार्यालय से सूचना है कि सलाहकार संपादक पद पर कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार ईशमधु पत्रकार ने सेवानिवृत्ति ले ली है. वे अब अपनी साहित्यिक अभिरुचि पर ध्यान देना चाहते हैं. संपादकीय प्रमुख बना कर लाए गए गिरिराज शर्मा के बारे में जानकारी मिली है कि उन्हें संपादकीय समन्वयक बना दिया गया है. उधर, समाचार प्लस छोड़ कर आए जेपी शर्मा का पद अब बढ़ कर चैनल संपादक का हो गया है.
‘शुक्रवार’ पत्रिका को अजय कुमार पांडेय ने छोड़ दिया. विगत नौ महीनों से शुक्रवार पत्रिका के नये प्रकाशक कलम मीडिया हाउस ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड से वह संपादकीय सहयोगी के तौर पर जुड़े हुए थे और लखनऊ संपादकीय कार्यालय में कार्यरत थे.
गिरिडीह के पत्रकार सोमब्रत झा का निधन हो गया है. इस असामयकि मौत पर बगोदर के पत्रकारों ने शोक संवदेना प्रकट किया है. पत्रकार सोमब्रत्र झा को ब्रेन हैमरेज होने के कारण तुरंत बोकारो के बीजीएच में भरती कराया गया़ जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया़. एक बैठक में पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. साथ ही परिजनों को इस दुख को सहने की हिम्मत शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की. शोक व्यक्त करने वालों में रामानंद सिंह, कुमार गौरव गुप्ता, श्री प्रसाद वर्णवाल, धर्मेंद्र पाठक, प्रयाग ठाकुर, बिट्टू खान आदि थे.
भड़ास तक मीडिया जगत की सूचनाएं आप bhadas4media@gmail.com पर मेल करके पहुंचा सकते हैं.