बदायूं में वजीरगंज थाना अध्यक्ष द्वारा भारत समाचार चैनल के पत्रकार विपिन कुमार यादव को भ्रामक खबर चलाने का आरोप लगाते हुए एक नोटिस दिया गया. इसके जवाब में पत्रकार विपिन कुमार यादव ने अपना पक्ष थानेदार को भेजा है.
विपिन ने बताया है कि ख़बर बदायूँ के किसान द्वारा दी गई बाइट एवं शिकायत के आधार पर प्रसारित की गई. इसमें बैंक शाखा कैशियर साफ़ साफ कहा गया है कि किसान द्वारा दिए गए नोटों में 2 हजार रुपये के 5 नकली नोट निकले हैं.
किसान अनपढ़ है, उसको हो सकता है नोट की नकली असली की पहचान न हो, किंतु बैंक का कैशियर भारतीय मुद्रा की अच्छे से पहचानता है. उनके द्वारा दी गयी बाइट में साफ़ कहा गया है कि नोट नकली हैं.अगर चूरन वाले नोट होते तो कैशियर इस बात का उल्लेख अपनी बाइट में अवश्य करते.
पत्रकार विपिन का कहना है कि थाना अध्य्क्ष वजीरगंज धनंजय पांडे बेवजह दबाव बनाकर खबरों को भ्रामक बता रहें हैं. उनके द्वारा दिए गए नोटिस का जवाब हमारे वकील द्वारा दे दिया गया है तथा साथ में किसान एवं बैंक कैशियर की CD भी भेज दी गयी है.


मूल खबर-