15 अगस्त के दिन गजरौला में युवा स्वाभिमान रैली निकाली गई जिसमें मुख्य अतिथि समाचार प्लस के मालिक उमेश शर्मा थे. रैली के आयोजक दीपक भड़ाना थे. ट्रैक्टर ट्रॉली में बने मंच पर नीचे तिरंगा बिछा दिया गया था. इसी तिरंगे को पांवों तले कुचलते हुए समाचार प्लस के मालिक उमेश कुमार और अन्य लोग मंच पर पहुंचे. इस बारे में जब तस्वीरें वायरल हुईं तो कुछ स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शिकायत की. एक प्रत्यक्षदर्शी ने पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताया… संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें…
Comments on “तिरंगे के साथ चैनल मालिक उमेश कुमार का ये कैसा सुलूक? (देखें वीडियो)”
जूता पहनकर तिरंगा फहरा रहे, उसके ऊपर पांव धर रहे, फिर भी देशभक्त कहला रहे! इस देश में तिरंगे को सर्वोच्च माना गया है। यानि उसकी आन-बान और शान के लिये जान भी कुर्बान कर सकते हैं। लेकिन अफसोस! सब देशवासी ऐसे नहीं हैं। इनमें कुछ हरामखोर ऐसे हैं जिनकी देशभक्ति तारीख देखकर जागती है। इन हरामखोरों में भी कुछ अव्वल दर्जे के हैं जिनकी देशभक्ति 15 अगस्त और 26 जनवरी को भी नहीं जागती। यही वो लोग हैं जिनका देश और न ही देशप्रेम से कोई वास्ता है। ये तो बस अपनी भड़वागिरी की दुकान चालू रखने के लिए खास मौकों पर देशभक्ति का लिबास ओढ़ लेते हैं। फोटो देखिए. यह एक अखबार की कटिंग है जिसमें एक व्यक्ति जूते पहना हुआ है. इन जूतों के नीचे तिरंगा है. यह खबर इसलिए बनी क्योंकि वह बन्दा एक न्यूज चैनल का CEO है. अब जाहिर है कि राष्ट्रवादिता के दिखावे की दौड़ में इनका चैनल भी शामिल होगा लेकिन दिल में कितना राष्ट्रवाद बसा है, वह इनकी करनी और इस तस्वीर से जाहिर है.
आशीष चौकसे
पत्रकार, राजनीतिक विश्लेषक और ब्लॉगर
Kitne kutte aaye aur kitne chale gaye… CM se to kuch ukhadta nahi Ye ukhadenge
Yashwant ji, mai bhi khabar likhne wala tha lekin Puri picture mangayi to pata laga Ye teeranga nahi hai banner hai 6 colour Ka crop karke picture viral kar Di