वाराणसी अमर उजाला में ब्यूरो स्तर पर काफी उलटफेर की सूचना है। पता चला है कि पांच जनपदों गाजीपुर, सोनभद्र, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही के ब्यूरो इंचार्ज बदल दिए गए हैं।
नागेंद्र पंकज अमर उजाला गाजीपुर के ब्यूरो इंचार्ज थे। उन्हें बनारस मुख्यालय बुला लिया गया है। उनके स्थान पर शैलेंद्रमणि त्रिपाठी को बनारस से दोबारा भेजा गया है। नागेंद्र से पहले भी शैलेंद्र गाजीपुर ब्यूरो इंचार्ज रहे हैं।
अमर उजाला सोनभद्र के ब्यूरो इंचार्ज पुष्कर पांडेय को आजमगढ़ स्थानांतरित कर दिया गया है। आजमगढ़ ब्यूरो इंचार्ज भारतेंदु मिश्रा को सोनभद्र ब्यूरो की कमान सौंपी गई है। इसी तरह बनारस कार्यालय से विनोद तिवारी को जौनपुर ब्यूरो देखने को भेजा गया है। जौनपुर के ब्यूरो इंचार्ज पंकज चौबे अब भदोही ब्यूरो संभालेंगे।
गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व अजय शंकर तिवारी को भी बनारस कार्यालय से आगरा स्थानांतरित कर दिया गया था। उसके बाद वह एक सड़क हादसे में गंभीर घायल हो गए थे। तभी से वह मेडिकल अवकाश पर हैं। उन्होंने आज तक अमर उजाला आगरा ज्वॉइन नहीं किया है।
Comments on “वाराणसी अमर उजाला ने फिर पत्ते फेटे, कई ब्यूरो इंचार्ज इधर से उधर”
Bhartendu ji sonbhadra jane ki badhai…..azamgarh me to do indica hi kharid paye ….waha aur taraki ho yahi kamna hai…