इस साल के दूसरे हफ्ते के दौरान टीआरपी के मामले में सबसे ज्यादा फायदे में न्यूज24 रहा. इसके बाद इंडिया न्यूज ने अच्छी छलांग लगाई है. सबसे बुरे हाल में अगर कोई चैनल है तो वो है जी न्यूज. यह छठवें स्थान पर लुढ़कर कर आ चुका है. इंडिया न्यूज ने 1.4 का फायदा लेकर अपनी टीआरपी को जी न्यूज और न्यूज नेशन से आगे निकाल लिया है. इस कारण इंडिया न्यूज अब चौथे पोजीशन पर पहुंच गया है. न्यूज नेशन लुढ़क कर पांचवें और जी न्यूज छठें स्थान पर है.
न्यूज24 को सबसे ज्यादा यानि 1.5 का लाभ हुआ है. लेकिन इस लाभ से उसकी रैकिंग में कोई सुधार नहीं हो पाया है. शुरुआती टाप थ्री चैनल यानि आजतक, इंडिया टीवी और एबीपी न्यूज की टीआरपी में गिरावट आई है लेकिन ये अपनी अपनी सीटों पर बरकरार हैं. आईबीएन7 की सेहत जस की तस है. न लुढ़क रही है, न संवर रही है. टीआरपी के आंकड़े देखने हेतु अगले पेज पर जाने के लिए नीचे क्लिक करें>