कन्हैया शुक्ला-
व्हाट्सएप दावा करता है कि आपकी बातें गोपनीय रहेंगी, पर छत्तीसगढ़ में ये व्हाट्स ऐप चैट जाने कहां से लीक हुई और खबरों का बाज़ार गर्म हो गया. बताया जा रहा है कि ये चैट छत्तीसगढ़ में पोस्टेड आईपीएस अधिकारी आरिफ़ शेख की हैं जिसमें वो किसी टुटेजा से बातचीत कर रहे हैं.
अब पूछोगे कौन टुटेजा..? तो ये वही वाले अनिल टुटेजा हैं जो पिछले 10 साल से काफ़ी चर्चा में हैं ..पहले रमन सरकार में नान घोटाले के आरोपी टुटेजा साहब का जबर्दस्त विरोध करते पूर्व सीएम भूपेश बघेल नज़र आते थे.
फिर जाने क्या गज़ब हुआ कि बघेल साहब जैसे ही सीएम बने तो टुटेजा लपक के उनकी गोदी में जा के बैठ गए और कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल में बहुत गुल खाए और खिलाए.
अब बात करते हैं इस चैट की. इसमें आईपीएस आरिफ़ शेख और अनिल टुटेजा और यश टुटेजा की बातचीत है. आरिफ़ शेख अनिल टुटेजा और उसके लड़के यश टुटेजा के साथ मिल के कैसे-कैसे अपने लिए लाभकारी योजना बनाते थे, ये सब चैट में है. चैट में इस बात का भी खुलासा है कि कैसे एक आईपीएस आरिफ़ शेख ने सारे नियम कानून की पोटली बना के टुटेजा साहब के सामने रख दिए.
चैट में बीजेपी के नेताओं के नाम हैं. मूणत सीडी कांड का जिक्र है.. कैसे शेख साहब अपनी शेखी बघारते हुए नज़र आते हैं कि उन्होंने सीडी कांड के आरोपियों के मामले में फायनल रिपोर्ट लगवा दी है और दावा कर रहे हैं कि अब तो सुप्रीम कोर्ट भी कुछ नहीं कर सकता..!
शेख साहब की शेखी यहीं नहीं रुकती है. उनके लिए बीजेपी को वोट देने वाले और मोदी को पीएम बनाने वाले लोग स्टूपिड हैं..
इस चैट में एक अंश है जो बहुत दिलचस्प है.. असल में पिछली लोकसभा चुनाव में बीजेपी और मोदी को भारी जीत मिली और छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत बीजेपी के पक्ष में हुई जिसके बाद आईपीएस महोदय जनता को स्टूपिड बोलते हैं.. मतलब देश के लोग और छत्तीसगढ़ के लोग स्टूपिड हैं जो बीजेपी और मोदी को वोट दे रहे हैं.. वाह कमाल कर दिया आरिफ़ शेख जी ने तो , अब ये देश के लोगों को प्रमाण पत्र बांटने लगे ..कि कौन कौन स्टूपिड है कौन नहीं..?
आरिफ़ शेख हुक्म की तामील करने के लिए हमेशा अनिल टुटेजा और उसके लड़के से बिना पूछे एक कदम आगे नहीं बढ़ाते हैं.. किस पर क्या एक्शन होना चाहिए? कौन सा होटल रात भर खुला रहेगा? किसका ख़्याल रखना है? किसका नही? किस-किस पर कौन सी धारा लगानी है जमानत वाली या गैर ज़मानती.. ये सब आईपीएस आरिफ़ शेख बिना टुटेजा से पूछे नहीं करते थे.. यहां तक कि पूर्व मंत्री राजेश मूणत के यहां शादी में ट्रैफिक और तामझाम की व्यवस्था करनी है या नहीं.. ये तक ये लोग आपस में डिस्कस करते थे ..!
प्लांट कैसे करना है ..? कैसे किसी को फंसाना है किस पोर्टल पर केस करना है..इस चैट में हो रही बात-चीत ने तो हद ही कर दी है ..इस हिसाब से तो ये दोनो मिल के साज़िश करते थे उनके खिलाफ़ जो इनके साथ फिट नहीं बैठते… भले ही वो पत्रकार सुनील नामदेव हो या आईपीएस जीपी सिंह हो ..
बताया जाता है कि आईपीएस जीपी सिंह को फंसाने के लिए सोना प्लांट करने साज़िश रची गई पर वो सीसीटीवी में कैद हो गया जिसके बाद डीवीआर जब्त करके उसको नष्ट किया गया क्योंकि सोना प्लांट करते हुए सब कुछ रिकार्ड हो चुका था..
ख़ैर शेख साहब की शेखी बघारने वाली चैट का आनंद लीजिए और टुटेजा के नेक्सस का आंकलन करिए… सत्ता में चाटुकारिता करने में कितना सुख मिलता है ..अभी ये चैट के कुछ ही अंश हैं अभी और भी इनकी मनोहर कहानी बाकी हैं!
फिलहाल आप Leak चैट देखिए…