नई दिल्ली l देश की प्रतिष्ठित समाचार एजेन्सी यूनाइटेड न्यूज़ ऑफ इंडिया (यूएनआई) के खिलाफ अदालत से जारी कुर्की वारंट को लेकर दिल्ली पुलिस की एक टीम कल शाम संस्थान के मुख्यालय पहुंचीl यूएनआई बचाओ अभियान से जुड़े वकीलों सर्वश्री संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार झा, अरविन्द चौधरी, राहुल झा एवं मोहम्द शाहिद ने आज यहां यह जानकारी दीl
दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई अदालत की ओर से जारी कुर्की वारंट के तहत कीl संस्थान के ही एक वरिष्ठ पत्रकार के लम्बित वेतन आदि भुगतान के मद में करीब 15 लाख रुपये की रिकवरी के लिए अदालत ने यह आदेश जारी किया थाl श्रम उपायुक्त (नई दिल्ली) की अदालत से जारी आदेश के बावाजूद यूएनआई प्रबंधन ने पीड़ित को यह राशि भुगतान नहीं किया। बाद में विभाग की ओर से इस राशि की रिकवरी के लिए चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत को भेजा गया।
ऐसा ही एक मामला संस्थान के एक दलित कर्मचारी से जुड़ा है, जिसे श्रम उपायुक्त की अदालत से जारी आदेश के मुताबिक करीब साढे बारह लाख रुपये का भुगतान किया जाना है। इस दलित कर्मचारी के प्रताड़ना के मामले मे संस्थान के पत्रकार अशोक उपाध्याय एवं पूर्व पत्रकार नीरज वाज़पेयी सहित तीन आरोपियों को एससी/ एसटी एक्ट के तहत दिल्ली की एक सत्र अदालत ने गत 12 दिसंबर 2013 को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा थाl यह मामला माननीय उच्च न्यायालय में लम्बित हैl