अपनी सड़क छाप गाली भरी भाषा और अलोकतांत्रिक हरकतों के लिए कुख्यात प्रेस क्लब आफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी ने कल फेसबुक पर एक कमेंट के जरिए ऐलान किया भड़ास के फाउंडर और एडिटर यशवंत सिंह को प्रेस क्लब आफ इंडिया से निकाल दिया गया है.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिसने यशवंत को प्रेस क्लब आफ इंडिया में मेंबर बनाया, वो भी निकाला जाएगा. प्रेस क्लब आफ इंडिया के पूर्व प्रबंधन समिति सदस्य और मीडिया विश्लेषक अभिषेक श्रीवास्तव की प्रेस क्लब से जुड़ी एक एफबी पोस्ट पर गौतम लाहिड़ी प्रकट हुए और कमेंट बाक्स में पहले तो अभिषेक से ही पूछा कि ‘तुम कौन?’.
इसके बाद उन्होंने यशवंत को हटाए जाने की जानकारी दी. यशवंत ने जब कमेंट करके सूचित किया कि उन्हें तो अब तक प्रेस क्लब ने न मेल, न डाक, न फोन से कोई सूचना दी तो गौतम लाहिड़ी ने अगले कमेंट में बताया कि वे हमेशा एक्सक्लूसिव न्यूज पाते हैं और ये न्यूज उनके खास आदमी ने एक्सक्लूसिव रूप से दी है.
गौतम ने यशवंत को निकाले जाने पर प्रेस क्लब अध्यक्ष बगैतकर को बधाई भी दी. इसके बाद उन्होंने कई लोगों को निकालने जाने की बात कहते हुए धमकाया. इसके जवाब में वरिष्ठ पत्रकार निर्निमेष कुमार ने गौतम लाहिड़ी को लोटा बताते हुए कहा कि प्रेस क्लब से गौतम लाहिड़ी जैसों को निकाला जाना चाहिए क्योंकि इनने प्रेस क्लब को डिजनरेट कर दिया है.
देखें चैटबाजी…






प्रेस क्लब आफ इंडिया में लगातार काबिज गुट के इस कारनामें को भी पढ़ें….
One comment on “गौतम लाहिड़ी ने फेसबुक पर किया ऐलान- भड़ास वाले यशवंत को प्रेस क्लब आफ इंडिया से निकाल दिया गया!”
हाहाहाहाहा। ये तो बड़ा जबरदस्त रहा। बाकी एक मुकदमा इन गधों के नाम।।